October Navratri 2024: Complete 9 Days Calendar with Dates Significance and Colour

Karina Soni

October Navratri 2024: A complete guide to the 9-day celebration. Find out the key dates, rituals, and the meaning behind each day of this vibrant festival along with the colours.

navratri colors 2024

Navratri, the vibrant and spiritually significant festival dedicated to Goddess Durga, is celebrated with immense devotion and enthusiasm across India. This nine-day festival, which symbolises the victory of good over evil, is observed by millions as they worship the nine forms of Goddess Durga. 

In 2024, Navratri begins on Thursday, October 3 and concludes on Saturday, October 12. Each day of Navratri is associated with a specific avatar of the goddess, marked by unique rituals, offerings, and colours.

Here’s a comprehensive guide to Navratri 2024, outlining the daily rituals, the form of Durga worshipped, and the corresponding auspicious colours.

Navratri 2024: Durga Puja 9 Days Calendar with Dates and Colour

DayDateTithiPujaColourSignificance
Day 1Thursday, October 3, 2024PratipadaGhatasthapana, Shailputri PujaYellowThe festival begins with Ghatasthapana, symbolising Goddess Durga’s presence. Devotees worship Shailputri, who represents strength and wisdom. Yellow symbolises joy and energy.
Day 2Friday, October 4, 2024DwitiyaChandra Darshana, Brahmacharini PujaGreenDevoted to Brahmacharini, the embodiment of love, devotion, and peace. Chandra Darshana marks the moon sighting. Green represents growth and renewal.
Day 3Saturday, October 5, 2024TritiyaSindoor Tritiya, Chandraghanta PujaGreyWorship of Goddess Chandraghanta, known for her bravery and warrior spirit. Sindoor Tritiya ritual symbolizes the strength of married women. Grey represents balance and calmness.
Day 4Sunday, October 6, 2024ChaturthiVinayaka Chaturthi, Kushmanda PujaOrangeCoinciding with Vinayaka Chaturthi, devotees seek Lord Ganesha’s blessings for success. Goddess Kushmanda is also worshipped. Orange symbolises enthusiasm and warmth.
Day 5Monday, October 7, 2024PanchamiSkandmata PujaWhiteWorship of Skandamata, the mother of Lord Skanda (Murugan). White symbolises purity and innocence, believed to enhance devotion and bring divine blessings.
Day 6Tuesday, October 8, 2024ShashthiKatyayani Maa PujaRedGoddess Katyayani, the goddess of power and courage, is invoked to remove obstacles. Red represents vitality and strength.
Day 7Wednesday, October 9, 2024SaptamiSaraswati Avahan, Kaalratri PujaRoyal BlueWorship of Goddess Kaalratri, the fierce and destructive form of Durga. Royal blue symbolises richness, tranquillity, and depth, reflecting Kaalratri’s powerful yet calming nature.
Day 8Thursday, October 10, 2024AshtamiMahagauri PujaPinkKnown as Durga Ashtami, Mahagauri is worshipped for her purity and beauty. Pink symbolises universal love, affection, and harmony, inspiring compassion and connection.
Day 9Friday, October 11, 2024NavamiDurga Ashtami, Siddhidatri PujaPurpleThe final day, dedicated to Siddhidatri, the giver of supernatural powers. Purple symbolises luxury, grandeur, and nobility, believed to bestow spiritual strength and opulence.
Here is a detailed explanation of all the 9 days of Shardiya Navratri 2024 along with their colours according to Drikpanchang:

Day 1: Thursday, October 3, 2024
navratri colors 2024

Source: Rudraksha Ratna

  • Tithi: Pratipada
  • Puja: Ghatasthapana, Shailputri Puja
  • Colour: Yellow

On the first day of Navratri, the festival commences with Ghatasthapana, a significant ritual in which a sacred pot, or kalash, is installed, symbolising the presence of Goddess Durga. Devotees worship Goddess Shailputri, the first form of Durga, who represents strength and wisdom. The colour yellow is worn to symbolise joy and energy.

Day 2: Friday, October 4, 2024

navratri colors 2024

Source: Cosmic Insights

  • Tithi: Dwitiya
  • Puja: Chandra Darshana, Brahmacharini Puja
  • Colour: Green

The second day of Navratri is devoted to Goddess Brahmacharini, the embodiment of love, devotion, and peace. Chandra Darshana is performed, marking the sighting of the moon. The colour green is worn, representing growth and renewal.

Day 3: Saturday, October 5, 2024

navratri colors 2024

Source: Indian Mythology

  • Tithi: Tritiya
  • Puja: Sindoor Tritiya, Chandraghanta Puja
  • Colour: Grey

On the third day, devotees worship Goddess Chandraghanta, known for her bravery and warrior spirit. The Sindoor Tritiya ritual is also performed, symbolising the strength of married women. Grey, representing balance and calmness, is the colour for this day.

Day 4: Sunday, October 6, 2024

navratri colors 2024

Source: Rudra Life 

  • Tithi: Chaturthi
  • Puja: Vinayaka Chaturthi, Kushmanda Puja
  • Colour: Orange

This day coincides with Vinayaka Chaturthi, where devotees offer prayers to Lord Ganesha, seeking his blessings for the successful completion of their endeavors. Goddess Kushmanda is also worshipped on this day, and orange, a color symbolising enthusiasm and warmth, is worn.

Day 5: Monday, October 7, 2024

skand maa

Source: Prabhat Khabar

  • Tithi: Panchami
  • Puja: Skandmata Puja
  • Colour: White

Skandamata, the fifth form of Goddess Durga, is revered as the mother of Skanda (also known as Lord Murugan, the God of war). Her name is derived from two Sanskrit words: Skanda (God of war) and Mata (mother).

The colour associated with Day 5 of Navratri is white, symbolising purity and innocence. Devotees believe that wearing white on this day enhances their devotion and makes them more deserving of Skandamata’s divine blessings.

Day 6: Tuesday, October 8, 2024

katyayani maa

Source: Ganesha Speaks

  • Tithi: Shashthi
  • Puja: Katyayani Maa Puja
  • Colour: Red

On the sixth day, Goddess Katyayani is invoked. She is revered as the goddess of power and courage, who helps remove obstacles and grants strength to her devotees. The colour red represents vitality.

Day 7: Wednesday, October 9, 2024

  • Tithi: Saptami
  • Puja: Saraswati Avahan, Kalratri Puja
  • Colour: Royal Blue

The seventh day of Navratri is devoted to Goddess Kaalratri, one of the fierce and destructive forms of Goddess Durga. On this day, devotees traditionally wear royal blue, a colour symbolising richness, tranquillity, and depth. This shade represents the powerful yet calming essence of Maa Kaalratri, reflecting her ability to destroy negativity while bringing peace and strength to her devotees.

Day 8: Thursday, October 10, 2024

mahagauri maa

Source: Sanskriti Magazine

  • Tithi: Ashtami
  • Puja: Mahagauri Puja
  • Colour: Pink

The eighth day of Navratri, also known as Durga Ashtami, is considered one of the most important days of the festival. Mahagauri, the eighth form of Goddess Durga, is worshipped on Ashtami Tithi. Her name means “extremely white,” symbolising her purity and radiant beauty. The colour associated with this day is pink, representing universal love, affection, and harmony. Wearing pink on this day is believed to inspire compassion and foster connection, reflecting Mahagauri’s gentle and nurturing nature.

Day 9: Friday, October 11, 2024

siddhidatri maa

Source: Sanskriti Magazine

  • Tithi: Navami
  • Puja: Durga Ashtami, Siddhidatri Puja
  • Colour: Purple

The ninth day, or Navami, marks the conclusion of Navratri with the worship of Goddess Siddhidatri, known as the bestower of supernatural and spiritual powers. The colour associated with this day is purple, symbolizing luxury, grandeur, and nobility. Devotees who worship Navdurga while wearing purple are believed to receive blessings of opulence, richness, and heightened spiritual strength.

In conclusion, Navratri is not just a festival; it’s a spiritual journey that involves prayers, fasting, and devotion. Each day brings a new opportunity to connect with the divine feminine energy that Goddess Durga represents. 

read this ~https://www.jagranjosh.com/general-knowledge/important-days-and-dates-in-october-1569663507-1,https://www.hindustantimes.com/lifestyle/festivals/happy-navratri-2024-30-wishes-images-greetings-facebook-and-whatsapp-status-to-share-on-shardiya-navratri-101727777445949.html

Navratri is one of the most vibrant and widely celebrated festivals in India, dedicated to the worship of Goddess Durga and her nine divine avatars. Derived from the Sanskrit words “Nav” (meaning nine) and “Ratri” (meaning night), Navratri spans over nine days and nights. Each day honors a different form of Goddess Durga, symbolizing power, purity, and wisdom. The festival is a time of great joy, devotion, and unity, where families and communities come together to offer prayers, participate in c ..

Read more at:
https://economictimes.indiatimes.com/news/new-updates/navratri-2024-wishes-top-100-blessings-maa-shailaputri-wishes-quotes-whatsapp-status-facebook-messages-in-english-for-family-and-friends/articleshow/113883266.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst

. हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना.
जय माता दी!

2. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
जय माता दी!

2. सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी!

3. मां दुर्गा आईं आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार.
जय माता दी!

4. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
जय माता दी!

5. देवी मां के कदम आपके घर आएं
आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए.
जय माता दी!

6. जगत पालनहार हैं मां
मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति का आधार हैं मां
सबकी रक्षा की अवतार हैं मां.
जय माता दी!

7. नए दीप जले और नए फूल खिले,
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर
आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद।

8. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ शारदीय नवरात्रि।

9. शारदीय नवरात्रि के इस पावन मौके पर मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि-संपदा, वैभव और तरक्की प्रदान करें।
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

10. लाल रंग की चुनरी से मां का दरबार सजा
मन हो रहा हर्षित और संसार हो रहा पुलकित
नन्हें-नन्हें कदमों से माता रानी का हो आपके घर आगमन
जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2024

11. नवरात्रि का था हम सबको इंतजार
शेर पर सवार होकर आ गईं माता रानी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख और कष्ट माता आपके द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

12. महावर भरे कदमों से आए मां भगवती आपके घर,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं जल्दी से करें स्वीकार
मां दुर्गा अपने भक्तों पर दया करती समान
माता रानी है मेरी शेरों वाली,
शान है मां की बड़ी निराली….

13. शारदीय नवरात्रि के पावन मौके पर आपको मां भगवती का मिले आशीष
आपको जीवन में ना रहे किसी चीज की कमी
यही है मेरी मां दु्र्गा से कामना
बन जाए आपकी हर बिगड़ी बात
आपके लिए शारदीय नवरात्रि हो शुभ

14. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
शरदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

15. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

16. देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी !

17. सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है

18. हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां।

19. भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।

20. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं मां से पुकार
हैप्पी नवरात्रि 2024

21. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

22. माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

23. मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

24. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!

25. मां का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है।

26. जो मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली।

27. मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

28. सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

29. लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

30. मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो।
शुभ नवरात्रि 2024

31. नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी…
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…।

32. या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
शरदी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…।

33. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल>
नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!

34. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!

35. सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
जय माता दी!

36. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!

37. मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!

38. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।
जय माता दी!

39. सारी दुनिया है जिनकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल!
जय माता दी!

40. मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो
मां सरस्वती का हरदम साथ हो
गणेश जी का घर में निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आप सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
जय माता दी!

41. शेर पर सवार होकर आईं मां अंबे
सभी के लिए लाईं खुशियों का वरदान
घर-घर में विराजी अंबे मां, सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!

42. नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
जय माता दी!

43. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार।
जय माता दी!

44. नव दीप जले,
नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले।
जय माता दी!

45. माता का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
जय माता दी!

46. मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें।
जय माता दी!

47. या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रिकी हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!

48. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
जय माता दी!

49. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
शरदीय नवरात्र की शुभकामनाएं! जय माता दी!

50. लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!

51. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
नवरात्रि की शुभकामनाएं! जय माता दी!

52. लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार!
जय माता दी!

53. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय माता दी!

53. मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,
शरदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

54. न – नई चेतना देने वाली,
व – भक्त को वरदान देने वाली,
रा – मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,
त्रि – त्रिकाल की रक्षा करने वाली,
देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आर्शिवाद,
इसलिए इस नवरात्रि आपको भेज रहे हैं, सबसे पहले बधाई संदेश।

55. हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।

56. अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर,
अनाथों का कर पालनहार,
भक्तों की सुन पुकार,
तेरे बिना नहीं है ये जीवन,
क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,
सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि।

57. संकट हारी, मंगल कारी,
ऐ भवानी कृपा करो,
नंगे पांव खड़े हैं आपके द्वार,
हर मनोकामना कर दो पूरी हमारी,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

58. आपके सभी काम पूरे हों,
कोई भी सपना अधूरा न रहे,
आपका जीवन धन और प्रेम से भरपूर हो,
इस नवरात्रि आपके घर में देवी का आगमन हो।

59. हर्षोल्लास का उत्सव है, नवरात्रि,
चेतना का स्वरूप है, नवरात्रि,
भक्तों का आनंद है नवरात्रि,
सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं,
मां आपको सभी सुख और शांति प्रदान करें।

60. 9 दीप जलें, 9 फूल खिलें,
हर दिन मां का आशिर्वाद मिलें,
इस नवरात्री आपको वो सब मिलें,
जो आपका दिल चाहता है,
Happy Navratri 2024

61. भवानी आप पर कृपा करें, दुर्गा आपकी सहायता करें,
शेरावाली हर संकट में आपका साथ देंगी,
सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

62. एक बार फिर लाल रंग से सजा है मेरी मां का दरबार,
हर्षित हुआ सबका मन, पुलकित हुआ पूरा संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए सबके द्वार,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

63. सर्व मंगल मंगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते,
मां जगदंबा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे,
आपको नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

64. जिस पल का था इंतजार- आ गय है वो खास दिन,
शेर पर सवार होकर आ गई हैं मेरी मां,
अम्बे जगदम्बा तुम सारे जगत की माता हो,
पूरे जहां में बना रहे तुम्हारा आर्शिवाद,
सभी भक्तों को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं।

65. ऊंचे सिहांसन पर बैठी मेरी अंबे मां,
संकट के समय दौड़ी चली आती हैरी मां,
सदैव रहता है भक्तों पर मां का हाथ,
भक्तों को सही रहा दिखाने के लिए,
हर हद तक गुजर जाती है मेरी मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,
आप पर भी बना रहे माता का आर्शिवाद।

66. देवी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो,
हैप्पी नवरात्रि।

67. देवी लक्ष्मी सदैव आपके साथ रहें,
देवी सरस्वती का आपके सिर पर हाथ रहें,
श्री गणेश आपके घर में रहें,
और मां दुर्गा हमेशा आप पर कृपा बनाये रखें,
आप सभी को शुभ नवरात्रि।

68. देवी मैय्या तेरी मूर्ति में मुझे मां नजर आती है,
यह लाल चुनरी पहने तुम कितना मन को भाती हो,
तेरे दरबार दर्शन को नंगे पांव चला आउंगा
मेरा तेरा बच्चा हूं मैय्या साथ सदा मेरा देना तुम।

69. झूम रहा संसार है, नवरात्रि का आया पावन त्यौहार है,
मां के आने की तैयारी में, मैंने भी मैया के लिए घर में दरबार सजाया है।

70. मैय्या इस बार जब आना तुम, सुख समृद्धि लाना तुम,
तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नयन, जगत की जननी हो मैय्या तुम।

71. सुनती हो मां तुम सबकी अर्जी,
मेरी भी इच्छा को पूरा करो,
मेरी भी अर्जी को सुन लो तुम,
तेरे दर्शन की आस में अपना सब कुछ अर्पित कर दूं।

72. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते…
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

73. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

74. नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

75. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

76. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

77. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन नव
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

78. लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

79. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

80. दुनिया की पालनहार हैं मां,
मुक्ति का धाम हैं देवी मां,
हमारी भक्ति और रक्षा करने वाला अवतार हैं मां।

81. देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी !

Leave a Comment